Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मकर संक्रांति से पूर्व खूब हुई खरीददारी, मनमाफिक दामों में बिके गोभी-मटर

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : मकर संक्रांति को लेकर शनिवार भीषण ठंढ और घने कोहरे के बीच गिद्धौर बाजार में तिलकुट-तिलवा एवं फल-सब्जियों की कई दुकानें लाॅर्ड मिन्टो टावर चौक के आसपास  सजी नजर आईं।

गिद्धौर वासी एवं आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ तिलवा-तिलकुट एवं सब्जी की दुकानों पर देखी गई।

मकर संक्रांति से पूर्व कई लोगों ने अपने नाते-रिश्तेदारों व सम्बन्धियों के घर सौगात स्वरुप चुडा, तिलकुट, तिलवा भी भेजा।
गिद्धौर बाजार में दर्जनों जगहों पर तिलकुट का निर्माण प्रचुर मात्रा में किया गया। यहाँ का तिलकूट स्थानीय लोगों के अलावा कई पंचायतों में सप्लाई किया जाता है।
गिद्धौर बाजार में  तिलकुट 160-200 रूपये तक रहा। सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल रहा। फूलगोभी 50-70 रूपये प्रति पीस, टमाटर 30 रुपये प्रति किलोग्राम एवं मटर 50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बिका। चूड़ा, लाय, दूध-दही की भी खूब खरीददारी हुई। बाजार में बढ़ती भीड़ और विभिन्न वस्तुओं की भारी मांग ने गिद्धौर बाजार के व्यपारियों को अच्छा खासा मुनाफा दिया।
इसके अलावा बाजार परिसर में जगह-जगह खड़े वाहनों की वजह से जाम का भी सामना करना पड़ा।
[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा]
14/01/2018, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ