गिद्धौर : परीक्षार्थियों का उत्साह ठंढ पर भारी, प्रखंड के एकमात्र केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा जारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 14 जनवरी 2018

गिद्धौर : परीक्षार्थियों का उत्साह ठंढ पर भारी, प्रखंड के एकमात्र केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा जारी

Gidhaur.com(न्यूज़ डेस्क) : बिहार बोर्ड की बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं गुरुवार 11 जनवरी से जारी है। बोर्ड के कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे धरातल प्कार भी सही होते नजर आ रहे हैं। ताजा तरीन उदाहरण गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत एकमात्र निर्धारित प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र +2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय, रतनपुर में देखा जा सकता है। जहाँ इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्ण महौल में चल रही है।
+2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय, रतनपुर  के प्रधानाध्यापक ध्रुव कुमार पाण्डेय ने Gidhaur.com को बताया कि कड़कड़ाती ठंड के कारण प्रथम दिन की परीक्षा निर्धारित समय से आधे घन्टे विलम्ब से  शुरू हुई। अब तक की परीक्षाएं कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में ली गयी हैं उन्होंने ने बताया कि 11 जनवरी से चल रहे इस प्रायोगिक परीक्षा को 25 जनवरी तक निर्धारित रूटीन के अनुसार विषयवार तरीके से कदाचार मुक्त माहौल में ही जारी रखा जाएगा।
परीक्षार्थियों ने कहा :
वर्णित उक्त परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट पर कतारबद्ध छात्रा शिल्पा कुमारी, अनिषा कुमारी, कोमल कुमारी, छात्र चंदन कुमार, करण कुमार, बादल झा आदि ने बताया कि इस कुहासे में परीक्षा के दौरान आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय प्रबंधन ने की है दुरूस्त व्यवस्था :
+2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय, रतनपुर परीक्षा केन्द्र के प्रवेश गेट पर तीन लोगों को विद्यालय प्रधान द्वारा मुस्तैद रखा गया है। जो अंदर आने वाले प्रत्येक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी मापदंडों की जांच करने के बाद ही भीतर प्रवेश करने देते हैं।
जानकारी से अवगत करते चलें कि इस कड़ाके की ठंड में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसे परीक्षार्थियों का जुनून ही कहा जाए कि परीक्षा को लेकर उत्सुकता इस चिलचिलाती ठंड पर प्रतिदिन भारी पड़ रही है।

गिद्धौर   |   अभिषेक कुमार झा
14/01/2018, रविवार

Post Top Ad -