बेगुसराय : इफतुर रहमान को मिला प्रमोद शर्मा समाज सेवा सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 16 जनवरी 2018

बेगुसराय : इफतुर रहमान को मिला प्रमोद शर्मा समाज सेवा सम्मान

Gidhaur.com (बेगूसराय) : बेगूसराय के अमर विभूति पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा की पुण्यस्मृति में राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के द्वारा शनिवार को युवा सामाजिक कार्यकर्ता इफतुर रहमान को "पहला प्रमोद शर्मा निःस्वार्थ सेवा सम्मान" से सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए दिनकर फिल्मसिटी के संस्थापक बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि स्व.शर्मा ज़िले में निःस्वार्थ सेवा की पहचान थे एवम सामाजिक विकास के प्रत्येक क्षेत्र में उनकी भूमिका अविस्मरणीय रही।उन्होंने कहा कि फिल्मसिटी से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित करने में वे सदा अग्रणी भूमिका निभाया करते थे।वस्तुतः उनके आशीर्वाद से ही इस संस्था के निर्माण की रूप रेखा बनाई गई थी।उक्त अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने स्व.प्रमोद बाबू को ज़िले का युग पुरुष बताते हुए कहा कि उनके विचारों को आत्मसात कर ही ज़िले का सर्वांगीण विकास संभव है।उक्त अवसर पर अपने सम्मान से अभिभूत इफतुर रहमान ने फिल्मसिटी के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए इस सम्मान से और प्रेरित होने की बात कही। मौके पर कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,भाजपा कला संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष पार्श्वगायक बबलू आनंद,शार्ट फ़िल्म डायरेक्टर अरविंद पासवान,चरित्र अभिनेता देवानंद सिंह, अरुण शांडिल्य,मो.जसीमुद्दीन,मुकेश ठाकुर,सोहन चौधरी आदि थे।

अनूप नारायण
बेगुसराय      |      16/01/2018, मंगलवार

Post Top Ad -