Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : बिना 75% उपस्थिति के नहीं मिलेगी पोषाक राशि

Gidhaur.com (सोनो) : संकुल संसाधन केंद्र ओरैया में मंगलवार को दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति और संकुल समन्वयक रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।  आयोजित उक्त बैठक वित्तीय वर्ष 2016-17 में होने वाले मुख्यमंत्री पोशाक राशि से संबंधित थी। इस बैठक में  बिहार सरकार के आदेशानुसार वर्ग प्रथम से आठवीं क्लास तक के सभी नामांकित छात्र-छात्राओं के 75% उपस्थिति के आधार पर पोशाक से आक्षादित करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस बैठक में उ० म० वि० ओरैया के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, उ० म० वि० पैरा-मटिहाना के प्रधानाध्यापक विमल कुमार मेहता, उ० म० वि० चानन टांड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रविदास, म० वि० डुमरी के प्रधानाचार्य निरंजन प्रसाद सिंह, उ० म० वि० पैरा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, उ० म० वि० लखन कियारी के प्रधानाध्यापक उमेश मंडल, मध्य विद्यालय हरिजन टोला पैरा की प्रधानाध्यापिका बीना कुमारीप्राथमिक विद्यालय श्यामपेरा के प्रधानाध्यापक कपिलदेव यादव तथा म० वि० रक्सा के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ठाकुर सहित कई शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे। 

चंद्रदेव बरनवाल
सोनो     |     18/10/2017, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ