![]() |
ख़ुशी जाहिर करते टीम |
Gidhaur.com (सोनो) : मंगलवार को पैरा-मटिहाना हाई स्कूल के मैदान में गुजरात लायंस बनाम मुम्बई इंडियन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। गुजरात लायंस टीम
ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 अोवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए, जवाबी कार्रवाई में रनों का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियन
की टीम ने मात्र 75 रन बनाकर आलअाउट हो गई।


मैंन ऑफ़ द मैच गुजरात की टीम के सिकन्दर
को चुना गया, जिसने 50 रन नाबाद और 3 विकेट लिये। इस खेल में मुख्य अम्पायर के रूप में रंजीत कुमार एवं गुडु यादव थे, जबकी स्कोरर
के रूप में बब्लु सिंह एवं रोहित कुमार और कमेन्टेटर की भूमिका चन्दन कुमार एवं श्रवण जी निभा रहे थे।
चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो | 18/10/2017, बुधवार