Breaking News

6/recent/ticker-posts

छपरा : जब महामहिम के भाषण के दौरान सभागार में बिजली हुई गुल

Gidhaur.com (छपरा) : जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में मंगलवार को जब महामहिम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का भाषण चल रहा था उसी समय तकनीकी खामी की वजह से कुछ देर के लिये जनरेटर बंद हो गया जिस कारण सभागार में लाईट व पंखा बंद हो गया। ऐसा वाकया कुलाधिपति के भाषण के दौरान दो बार हुआ। जिसके बाद प्रशासन समेत विवि के अधिकारी हरकत में आ गये और तुरंत व्यवस्था सुदृढ़ करने में लग गए। हालांकि कुलाधिपति इस दौरान अपना भाषण देते रहे।

कुलाधिपति सह राज्यपाल के भाषण के दौरान सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर सिंह समेत सीनेट हॉल में उपस्थित थे। कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह जीपीयू में पहुंचे सभी अतिथियों के स्वागत में लगातार प्रयासरत नजर आये। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कुलपति ने हैलीपेड तक जाकर कुलाधिपति को विदा किया। पूरा विश्वविद्यालय परिसर राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। राज्यपाल श्री त्रिपाठी के विदा होने के बाद सभी पुलिस कर्मी राहत की सांस लिए।

(अनूप नारायण)
Gidhaur.com     |    20/09/2017, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ