गिद्धौर बीडीओ ने दिव्यांगजनों के साथ की बैठक, समस्याओं के समाधान की रखी गई मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 25 सितंबर 2023

गिद्धौर बीडीओ ने दिव्यांगजनों के साथ की बैठक, समस्याओं के समाधान की रखी गई मांग

1000898411
IMG_20230925_152344
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 सितंबर 2023 : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष भवन में सोमवार को बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड दिव्यांग सेवा संघ के सदस्यों के साथ एक प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई ।

आयोजित बैठक में संघ के सचिव डब्लू पंडित ने कहा की अभी भी प्रखंड के कई दिव्यांग है जिन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन, कार्ड, जॉब कार्ड, आवास योजना से वंचित होना पड़ रहा है। जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की।

वहीं बीडीओ अजय कुमार ने कहा-
जिन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण नहीं मिला हो, या पेंशन नहीं मिल रहा हो वह उसका आवेदन आरटीपीएस काउंटर में कर दें ताकि उन्हें सहायक उपकरण व पेंशन चालू कराया जा सके। आप सभी दिव्यांग संघ अपने स्तर से प्रखंड के सभी पंचायत में एक सर्वे करवा लीजिए कि कितने दिव्यांगजनों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उनका लिस्ट हम तक पहुंच जाने पर हम उन्हें सरकार से मिलने वाली हर सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे । साथ ही उन्होंने दिव्यांग सेवा संघ के सदस्यों से कहा कि महीने के हर 25 तारीख को संघ के कोर कमेटी बैठक में भाग लें।

बैठक में नहीं पहुंचे विकास मित्र, बीडीओ भड़के
आयोजित दिव्यांगजनों के साथ बैठक में पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की नहीं पहुंचने बीडीओ अजय कुमार भड़के उन्होंने तुरंत लेखपाल को कारण बताओ लेटर निकालने का आदेश दिया बताते चले बीडीओ अजय कुमार ने दिनांक 5.9.2023 ज्ञापांक 521 के माध्यम से प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्र को दिव्यांगजनों से संबंधित योजनाओं एवं लाभ पहुंचाने से सम्बन्धित प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेने की आदेश पत्र जारी किया था।

इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार, अध्यक्ष किशोरी पंडित, सचिव डब्लू पंडित, राजेश कुमार मंडल,सुधीर कुमार यादव, श्याम सुंदर तांती, सपना भारती, नीतू कुमारी, विजय मोदी, करू रावत, बेबी खातून, एकसार खातून , संजय तांती , सकलदेव यादव, गोल्डन कुमार, सुनैना देवी, गोपाल साव, गुड़िया देवी, सबो देवी, सकलदेव यादव, सौदागर यादव, उपेंद्र यादव के अलावे दर्जनों दिव्यांग मौजूद थे ।

Post Top Ad -