Breaking News

6/recent/ticker-posts

छठ को लेकर सजा गिद्धौर बाजार, यहाँ जानिए फलों के ताजा दाम

गिद्धौर [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
आठ पंचायतों के लगभग बीस गांवों का इकलौता गिद्धौर बाजार लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सज धज कर तैयार है. छठ पूजा में इस्तेमाल किये जाने वाले सामानों की बिक्री को लेकर लॉर्ड मिंटो टावर चौक के इर्दगिर्द अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं. इसके अलावा राजमहल के सामने के खाली जगह पर भी सड़क किनारे पूजा सामग्री की बिक्री की जा रही है. दुकानदार फल, अरता पात, मूली, ईंख, पान पत्ता, बद्धी बेच रहे हैं.

छठ पर्व में फलों से पूजा की जाती है ऐसे में फलों की मांग काफी बढ़ गई है. इस वजह से फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं. मौजूदा समय में छठ पर्व के कारण फलों की कीमत पिछले हफ्ते की अपेक्षा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. बाजार में फलों की मांग भी कई गुना बढ़ जाने के कारण आपूर्ति कर पाना मुश्किल हो रहा है.
गिद्धौर बाजार के फल विक्रेता गौतम कुमार केशरी ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर सामान्य दिनों की अपेक्षा फलों की मांग बढ़ जाती है, जिस कारण मंडी से भी फलों की आपूर्ति कम होती है.

ऐसे में फलों के दाम बढ़ जा रहे हैं. लेकिन, छठ पूजा की मान्यताओं के आगे लोग कीमत की परवाह किए बगैर छठ व्रती इन्हें खरीद रहे हैं.
छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य एवं प्रातः अर्घ्य में बदल-बदल कर फल चढ़ाये जाते हैं, ऐसे में बाजार में फलों की मांग भी बढ़ जाती है.

बाजार में उपलब्ध लगभग सभी मौसमी फल छठ मैया को अर्पण किये जाते हैं. गिद्धौर बाजार में भी हर फल की कीमत में 20 से 50 रुपए की उछाल आई है.
आज खरना है, कल संध्या अर्घ्य अर्पण कर छठ मैया की आराधना की जाएगी. ऐसे में हम आपको गिद्धौर बाजार में फलों के ताजा भाव बता रहे हैं.

  • सेव : ₹ 80 - ₹ 100 प्रति किलो
  • पानीफल : ₹ 80 - ₹ 100 प्रति किलो
  • अमरुद : ₹ 80 प्रति किलो
  • बेर : ₹ 80 - ₹ 100 प्रति किलो
  • नारंगी : ₹ 80 प्रति किलो
  • शरीफा : ₹ 80 प्रति किलो
  • नाशपाती : ₹ 200 प्रति किलो
  • बिदाना : ₹ 120 - ₹ 140 प्रति किलो
  • अंगूर : ₹ 200 प्रति किलो
  • मूली : ₹ 25 - ₹ 30 प्रति किलो
  • चिनिया केला : ₹ 40 प्रति दर्जन
  • नारियल : ₹ 25 - ₹ 30 प्रति पीस
  • डाभ निम्बू / गागर नींबू : ₹ 20 प्रति पीस
  • अनानास : ₹ 50 प्रति पीस
  • ईंख : ₹ 20 प्रति पीस
  • पान पत्ता : ₹ 5 प्रति जोड़ा