Breaking News

6/recent/ticker-posts

झारखंड विधानसभा चुनाव : 5 चरणों में होगी वोटिंग, मतगणना 23 दिसंबर को

नई दिल्ली : चुनाव आगोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की सभी 81 सीटों पर चुनाव पांच चरणों में 30 नवंबर से शुरू होगा. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने की. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को मतगणना होगी. बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी तक है.
तारीखों का ऐलान करते समय चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किए जाएंगे. आयोग ने कहा कि राज्य के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं जिनमें 13 जिले अति संवेदनशील हैं. खुद चुनाव आयोग ने अपने दो दिन के दौरे में राज्य का जायजा लिया और बताया कि 67 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित हैं. बता दें कि झारखंड की कुल 81 सीटों में मौजूदा समय में बीजेपी के पास 37 सीटें हैं और कांग्रेस के पास 6 सीटें हैं.