Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर की बेटी आद्या ने प्रतिभा का दिया परिचय, नीट परीक्षा में लहराया परचम

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

सामाजिक बदलाव के इस युग में लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल बूते नई-नई कृतिमान गढ़ रही है। ऐसे में प्रतिभा की उर्वरक धरती रही गिद्धौर आज भी ऐसे कृतिमान से अभिभूत होती है।  जिसका ताज़ा उदारहण गिद्धौर की बेटी आद्या मिश्रा ने पेश किया है। आद्या झारखंड के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. एन डी. मिश्र की पुत्री है।


जानकारी अनुसार, आद्या को नीट द्वारा आयोजित एम.बी.बी.एस. की परीक्षा में 599 अंक प्राप्त कर 7929 ऑल इंडिया रैंक, एवं जनरल कैटगरी में 5017 रैंक प्राप्त कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया है।
समाज एवं राष्ट्र सेवा का जज्बा रखने वाली आद्या अपनी मां चन्द्रप्रभा मिश्र, पिता डॉ. एन डी मिश्रा, एवम भाई नीलचंद्र को अपना आदर्श मानती है। नीट परीक्षा में सफलता को लेकर आद्या ने इन्हें ही श्रेय का हकदार बताया है। सच्ची निष्ठा और कड़ी मेहनत से नीट को बीट करने वाली गिद्धौर की बेटी आद्या अपने पढ़ाई के प्रति सजग और गंभीर रही है।
अपने भाई नीलचंद्र के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश का अनुसरण करने वाली आद्या की यह उपलब्धि इलाके भर के लोगों को इतराने का अवसर प्रदान कर रही है।
आद्या ने देवघर स्थित रेड रोज स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाकर उत्तीर्णता हासिल की थी।
नीट परीक्षा में सफलता का ध्वज फहराने वाली बेटी आद्या को उनके दादा रिटायर्ड प्रोफ़ेसर परमेश्वरी दत्त मिश्र, शिक्षाविद दया नाथ झा, अशोक मिश्र, बमबम मिश्र, मनोज मिश्रा, लक्ष्मीकांत पाण्डेय के अलावे कई बुद्धिजीवियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।