Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : गुणवत्ताहीन सामग्री से पंचायत सरकार भवन का हो रहा निर्माण, आक्रोश में हैं ग्रामीण

अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:-
प्रखंड के अवगीला -चौरासा पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन में ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब ठेकेदार से इस घटिया कार्य की बात कही जाती है तो कुछ भी जबाव नहीं दिया जाता है।

 ग्रामीण सह लोजपा के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आनंदी सिंह, दिनेश सिंह, धीरज कुमार, भुवनेश्वर ठाकुर, विकास ठाकुर, मिलन कुमार, विकास सिंह, अश्विनी कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण होते ही प्लास्टर हाथ लगाते ही झड़ना शुरू हो जाता है। ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण में घटिया बालु,ईट तथा छड ,गिटटी प्रयोग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घटिया काम की शिकायत भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक किया गया है, इसके बावजूद ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री व ईट लगाया गया। अब सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि एक तरफ भवन में तीन नंबर ईट लगाकर  प्लास्टर कर जल्दी से लीपा-पोती किया जा रहा है। परिणामतः  गुणवत्ताहीन सीमेंट व बालू के प्रयोग से निर्माण होते ही यह झड़ना शुरू हो गया है। सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माणाधीन भवन के पास घटिया निर्माण को लेकर खड़े होकर विरोध प्रकट कर जांच कराने की मांग की।  ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन घटिया निर्माण की शिकायत मुखयमंत्री से भी करने की बात कही। इस सबंध में भवन निर्माण विभाग के एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि 75 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन अवगीला गांव में बनाया जा रहा है। भवन निर्माण में घटिया सामग्री व निर्माण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है। इसकी जांच की जाएगी।