Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली, नहीं बजे डीजे

गिद्धौर (गुड्डू वर्णवाल) :
गिद्धौर में बुधवार की रात से शुरू होलिका दहन लोगो पर होली का खुमार  एक दिन के बाद सर चढ़ कर बोल रहा था। मौसम ने भी होली खेलने में लोगों का खूब साथ दिया। सुबह से ही धुप खिली रही जिसके कारण लोगों ने जम कर रंग गुलाल उड़ाए।  
सुबह से ही बच्चों ने पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे पर डालते नजर आ रहे थे।  चेहरों और शरीर के साथ साथ सड़कों और गलियों को भी रंगीन कर रहे थे। ज्योहि सूरज सर के ऊपर चढ़ा लोगो पे गुलाल का खुमार नजर आने लगा सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए।

बच्चों पर मुखौटों का जोर रहा था साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक और मिसाइल की आकार वाली  पिचकारी की धूम मची। बच्चों की मांग पर इस वर्ष बाजार में मिसाइल के डिजाइन की पिचकारी मंगवाई गई थी जो खुब बिकी।

20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक पिचकारी, 50 रुपए से लेकर 350 रुपए तक मिसाइल पिचकारी बेचने वालों ने जम कर कारोबार किया।
होली का उमंग तो पुरे चरम पर था लेकिन गुरुवार होने के कारण मीट -मुर्गा के दुकानो पर भी धंधा मंदा रहा। जहाँ और दिन दुकानों पर लोग उमड़ पडत थे वहीँ होली वाले दिन ही भीड़ नदारद थी।