रतनपुर : शांतिपूर्ण माहौल एवं सौहार्द के बीच धूमधाम से मना होली का त्योहार

गिद्धौर/रतनपुर(भीम राज): प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर में रंगों का त्योहार होली शांति एवं सौहार्द के वातावरण में धूमधाम से संपन्न हुआ।

सभी चौक चौराहे पर हिंदी एवं भोजपुरी गीतों पर युवाओं एवं बच्चों के द्वारा होली का भरपूर आनंद उठाया वहीं जबकि अभी भी कुछ जगहो पर होली का वही पुराना ठेठ अंदाज एवं ढोल मजीरे की थाप पर झूमते गाते लोग दिखे।
 इस बार होली में बच्चों के द्वारा रंग-बिरंगे मुखोटे, पिचकारिया का जमकर होली त्यौहार मनाते दिखा वहीं इस बार होली गुरुवार एवं शुक्रवार दोनों दिन मनाया गया.

यहां के लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाते हुए गले मिलकर होली की बधाई दी ।खासकर बच्चों एवं युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

Promo

Header Ads