Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जयंती पर याद किये गये नेताजी सुभाषचंद्र बोस


अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के अलीगंज लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान की अध्यक्षता में देश की आजादी दिलाने में अहम भुमिका निभाने वाले सुभाषचंद्र बोस उर्फ नेता जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में नेता जी का अहम भुमिका रहा। मौके पर श्यामसुंदर सिंह,समाजसेवी धर्मेन्द्र कुशवाहा,महेन्द्र यादव,अनिल यादव,उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

 वहीं प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन में बुधवार को विद्यालय प्राचार्य पुजा पाठक की अध्यक्षता में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। स्कूल के डायरेक्टर प्रो. आनंदलाल पाठक ने कहा कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक गांव में हुआ था। उनके पिताजी जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। उन्होंने कहा कि नेताजी गरमदल के नेता थे। मौके पर शिक्षक परमानंद सिंह, नागेशवर प्रसाद,अरपिता कुमारी,अनीषा कुमारी,कोमल कुमारी ,गोपाल कुमार,विश्वनाथ प्रसाद सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।