सोनो : नौनिहालों की मदद को युवाओं ने बढाया हाथ, निखरी मासूमियत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 23 जनवरी 2019

सोनो : नौनिहालों की मदद को युवाओं ने बढाया हाथ, निखरी मासूमियत


[गिद्धौर डाॅट काॅम | न्यूज डेस्क] :-

सामाजिक वर्ग में शैक्षणिक माहौल से अछूते नौनिहालों के बीच बुधवार को सोनो प्रखंड के तेरूखा पंचायत में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन एवं युवा संघ सोनो के संयुक्त तत्वावधान में गरीब, जरूरतमंद एवं वंचित बच्चों के बीच कॉपी, पुस्तक, पेंसिल आदि पाठ्य सामग्रियों के अलावे खाद्य पदार्थ एवं वस्त्रों का वितरण किया गया।
मौके पर पाठ्य सामग्री के वितरण का नेतृत्व युवा संघ सोनो के वरिष्ठ सदस्य अमरेन्द्र सिन्हा एवं गब्बर सिंह द्वारा किया गया। 


उक्त कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार झा ने युवा संघ सोनो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक माहौल से विमुख हुए इन बच्चों में पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा हो, इसके लिए हम युवाओं द्वारा इस तरह की पहल समय अंतराल पर जारी है। हम सभी को चाहिए कि गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद करें, ताकि वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। 




  मिलेनियम स्टार फाउंडेशन एवं युवा संघ सोनो के इस संयुक्त प्रयास से लाभान्वित हुए इन मासूम बच्चों की मासूमियत निखर उठी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य अक्षय कुमार, आरएसएस के अभिषेक पाण्डेय, युवा संघ सोनो के सदस्य पंकज कुमार सिंह,राजा बाबू, गोपाल राय, पुनित सिंह, दिग्विजय सिंह, रौशन पाण्डेय, कुणाल राय, अमित कुमार, सन्त शर्मा, अभिषेक वासु, सोनू शर्मा, अजय राय सहित दर्जनों युवाओं ने अपना अहम योगदान दिया।

Post Top Ad -