Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : नुक्कड़ नाटक देखने जुटे लोग, सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ फैलाई जागरूकता


अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह):-
प्रखंड के सोनखार गांव में गुरूवार को चाईल्ड लाईन जमुई के तत्वधान में बाल विवाह एवं बाल मजदूरी तथा दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुप्रथा के रोक थाम एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर ग्रामीणों के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व नंदलाल प्रसाद ने किया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने ग्रामीणों को बाल मजदूरी एवं बाल विवाह से होने वाले परेशानियों को विस्तृत जानकारियां दी। साथ ही दहेज प्रथा से लकड़ी परिवार वालों कितनी आर्थिक परेशानियों का सामना करनी पड़ती है। नुक्कड़ नाटक में शादी के बाद लकड़ी को दहेज प्रताड़ना किस प्रकार दी जाती है। दहेज के लिए लड़का पक्ष बहु को जान से मार देते हैं। फिर लड़का व उसके परिवार वाले जेल में चले जाते हैं।आदि मुद्दों पर ग्रामीणों के बीच नुककड नाटक से जागरूक किया गया।दहेज प्रथा पर भागलपुर के कलाकार राजेश ने एक संगीत दहेजवा के नामा  सुनी-सुनी फटहो करेजवा गे बहिनो प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मौके पर रामानंद महतो,कृष्ण कुमार,प्रीति कुमारी,सुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ