Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : 13 सितंबर को पधारेंगे गजानन, प्रतिमा निर्माण जारी

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

गिद्धौर के बुढानाथ मंदिर प्रांगण में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रहीं हैं।  भगवान गणेश की प्रतिमाओं को स्थापित करने की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं। जिले भर में 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी श्रद्धाभाव से मनाई जाएगी।  आगामी गुरुवार को भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना का शुभारंभ किया जाएगा। सदस्यों ने बताया कि शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक श्री गणेश जी महाराज के भव्य शृंगार के दर्शन किए जा सकेंगे। गिद्धौर मुख्यालय के अलावा इसके कुछ पंचायतों में भी प्रतिमा स्थापित किए जाने की तैयारियां की जा रहीं हैं।

आगामी 13 सितंबर की संध्या पांडाल के नीचे भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी। 

एक ओर जहाँ समिति के लोग भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियों में जुट गए हैं वहीं दूसरी ओर गिद्धौर के रणबीर आर्ट द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरूवार की संध्या गिद्धौर के बुढानाथ प्रांगण में भक्तों का तांता लगेगा जहाँ लोग गणपति के दर्शन को जुटेगें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ