Breaking News

6/recent/ticker-posts

लखीसराय : किऊल नदी में मिला डाल्फिन, स्थानीय लोगों में उत्सुकता का विषय

[लखीसराय l दयानन्द साव]
आज सुबह लखीसराय जिले के चानन थानान्तर्गत वंशीपुर गाँव के समीप स्थानीय लोगों के द्वारा किऊल नदी में जाल से मछली पकड़ने के क्रम में डाल्फिन मछली का बच्चा पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने इसे गमछा से बाँधकर लकड़ी के लट्ठ के सहारे गाँव के बीच लाया. जहाँ इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
  
पाठकों को बता दें कि डॉल्फिन मुख्यतः समुद्र में रहने वाली मछली है और ये बिहार-यूपी कि गंगा नदी में भी पाई जाती है. सरकार द्वारा गंगा नदी में इसका संरक्षण भी किया जा रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा 2009 में डॉल्फिन को भारत का राष्ट्रीय जल जीव घोषित किया गया है.

लेकिन किऊल नदी में डॉल्फिन का पहली बार मिलना लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है. स्थानीय लोग ये अनुमान लगा रहे है कि बाढ़ के दौरान शायद यह गंगा नदी से भटककर किऊल नदी में चला आया हो, क्योंकि किऊल नदी भी आगे जाकर गंगा नदी में ही मिल जाती है. बहरहाल जो भी हो फिलहाल स्थानीय लोगों के लिए यह उत्सुकता का विषय बना हुआ है.