Breaking News

6/recent/ticker-posts

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों का भारत बंद, बिहार में आवागमन ठप

पटना (अनूप नारायण) :

एससी-एसटी संसोधन एक्ट के विरोध में देश के 45 गैर राजनैतिक संगठनों द्वारा भारत बंद किया गया है। इस भारत बंद का बिहार में भी व्यापक असर दिखने को मिल रहा है। सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सड़कों पर उतर आये है। रेल सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। वहीं सड़को पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया गया है।
इस बंद को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये है। भारत बंद को लेकर निजी स्कूलों ने बच्चों को छुट्टी दे दी है। पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेने रोकी गई है।
गया, औरंगाबाद, सासाराम, कैमूर,आरा, बक्सर, नवादा, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया कटिहार किशनगंज मधेपुरा मधुबनी दरभंगा बेतिया मोतिहारी सीतामढ़ी सुपौल छपरा सीवान गोपालगंज में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है । सड़क और रेल यातायात पर बंद का व्यापक असर नजर आ रहा है।