Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : एबीवीपी ने चलाया 'सेल्फी विथ कैंपस' अभियान, कॉलेजों में ली सेल्फियां

जमुई (सुशान्त सिन्हा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे "सेल्फी विथ कैंपस" अभियान की शुरुआत "सेल्फी विद कैंपस" के जमुई जिला संयोजक निहाल वर्मा के नेतृत्व में किया गया।
कैंपेन की शुरुआत करते हुए निहाल ने बताया कि आज मंगलवार को सेल्फी विथ कैंपस अभियान का शुरुआत मुख्यालय के सभी कॉलेजों में जाकर किया गया।

यह अभियान देश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 4 अगस्त तक चलाया जाएगा।
"सेल्फी विथ कैंपस" के तहत आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता श्यामा प्रसाद महिला कॉलेज, केकेएम कॉलेज, सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक जमुई एवं प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका से भी वर्ता कर महाविद्यालय संबंधित विभिन्न समस्याओं का संग्रह किया।
कार्यक्रम में शामिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज ने इस अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिषद का हर शैक्षणिक परिसर तक अपनी पहुंच बनानी है।
इस कार्यक्रम के लिए विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर एक नारा भी प्रदान किया "जहां-जहां परिसर, वहां-वहां परिषद"। इस नारा का उद्घोष करते हुए, विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच कर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को निपटाने हेतु आवाज बुलंद करने के लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं।
इस अभियान में एबीवीपी के गिद्धौर नगर मंत्री विकास यादव, कुंदन यादव, करण साव, अंकित राम, जयनंदन यादव, मोनू कुमार, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, रिषभ  कुमार, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।