चकाई (सुधीर कुमार) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रशासन द्वारा लगाए गए कावरिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक सावित्री देवी, उप प्रमुख अनुष्ठा देवी,बीडीओ सुनील कुमार चांद द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में देश-विदेश से कावरिया भक्त आते हैं। चकाई प्रखंड से भी काफी संख्या में कावरिया गुजरेंगे जिनके लिए यह सेवा शिविर लगाया गया है। इसके माध्यम से कावरियों की सेवा की जाएगी।
विधायक ने कहा कि कावरिया भक्त साक्षात भोलनाथ के भक्त हैं। इनकी सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ सुनील कुमार चांद से कावरियों के लिए उपलब्ध कराए गए व्यवस्था की जानकारी ली तथा प्रर्याप्त मात्रा में शौचालय, पेयजल, रोशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि कावरियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी अपने स्तर से कावरियों की सेवा में लगने की अपील की।
मौके पर राजद नेता विजयशंकर यादव, रामेश्वर यादव, शालिग्राम राय, राजीव कुमार, सूली राय,बाबु राम किस्कू, अमित तिवारी, कार्तिक प्रसाद, नकुल यादव, शिवनारायण यादव,विन्देश्वरी यादव, रोहित यादव, सीआरपीएफ़ कमांडेट ब्रजेश कुमार,चकाई थानाध्यक्ष चंद्रेश्वर पासवान, रेफरल अस्पताल प्रभारी रमेश प्रसाद, पीओ नंदन कुमार आस्तिक, सूर्य नारायण, दिनेश पासवान, रमेश पांडेय,भोला कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजुद थे।
Social Plugin