Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : रोजेदारों के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के पास चलाया स्वच्छता अभियान

[gidhaur.com | जमुई] :- राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम जो पूरे हिंदुस्तान में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बूथों पर जन मानस से संपर्क कर मोदी जी द्वारा अंत्योदय परिवारों के लिए किये जा रहे जनहित की योजना को पहुँचाया जा रहा है,इसी क्रम में गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जमुई विधान सभा के चुआं पंचायत अंतर्गत चुआं एवं चुनकातरी गांव में घर-घर जाकर हैंडबिल पर्ची पहुचाया गया। पर्ची वितरण करते हुए जब सभी कार्यकर्ता अल्पसंख्यक मुहल्ले चुनकातरी पहुँचे तो रमज़ान के पाक महीने को देखते हुए श्री सिंह ने मुस्लिम भाइयों के लिए सबसे बड़ी इबादत की जगह मस्जिद के इर्द-गिर्द अल्पसंख्यक भाइयों के साथ मिलकर स्वच्छता हेतु सफाई अभियान चलाया गया। वहीं भाजपा वरिष्ठ नेता श्री बिकास ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही देवत्व है, ये हमारे देश के प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का कहना है। और ऐसे रमज़ान के पाक महीने में मुस्लिम पुरुष-महिलाएं दिनभर रोजा रखकर देश की अमन-चैन की कम-से कम 5 बार दुआ मांगते हैं। आज यहाँ पहुँचकर स्वच्छता अभियान करके हमसबों को बेहद सुखद अनुभूति हो रहा है ।  श्री सिंह ने आगे कहा कि स्वच्छता अभियान में छोटे रोजेदार एवं महिलाओ ने मस्जिद के करीब पहुँचते ही कोई भाजपा झंडा तो कोई झाड़ू और कुदाल पकड़ कर सफाई अभियान में शामिल होकर मोदीजी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई,और आगे भी स्वच्छ भारत अभियान को अनवरत जारी रखने का प्रण किया।

     उक्त जनसम्पर्क सह स्वच्छता अभियान में श्री सिंह के साथ चुआं शक्तिकेंद्र प्रभारी व पूर्व मंडल अध्यक्ष उदय नारायण सिंह, जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, अध्यक्ष योगेंद्र पासवान,महामंत्री बालमुकुंद सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, अश्वनी पाण्डेय, मंडल मंत्री मुकेश सिंह,राजीव कुमार,मो. किताबुल,मो सहादत, अफसाना बेगम, नाजिया,मो. डब्लू आलम,गणेश रावत, मो. मकसूद,मो. इजराइल, सोहराब, महफूज आलम,मो. मजीद, सहित दर्जन भर रोजेदारों ने मिलकर स्वच्छता अभियान में अपना अहम योगदान दिया।
(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 08/06/2018, शुक्रवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ