Breaking News

6/recent/ticker-posts

बांका : रमजान के पाक महीने पर दावत-ए-इफ्तार आयोजित

[gidhaur.com | धोरैया(बांका)] :-  मड़रिया वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष परवेज अख्तर के तरफ से रहमानिया मार्केट कुर्माहाट में दावत ए  इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। शुक्रवार की संध्या को आयोजित इफ्तार में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, तकनीकी शाखा प्रभारी बांका शोएब आलम, उपप्रमुख बलजीत सिंह, यंग स्टार क्लब कुर्मा के अध्यक्ष गुलफराज आलम,समाजसेवी मो. मोजीब, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. हासिम, बैंक मित्र यूको बैंक बादल कुमार भारती, कुंदन कुमार सिंह, शहादत हुसैन, इमरान फरहत,अब्दुल जब्बार,पंसस मुनिलाल साह,महेश दास,मिथिलेश पासवान,निवास मण्डल,महमूद,डब्लू अमित पाठक, जुल्फकार, इमरान, अबरार ,सहित दर्जनों रोजेदार थे। 
इफ्तार के बाद नमाज अदा की गयी। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि ऐसे पार्टी से धार्मिक सौहार्द बढ़ता है।एक साथ बैठकर भोजन करने से आपसी प्रेम व भाईचारा का संचार होता है। उन्होंने देश मे अमन चैन और शांति के लिये दुआ भी किया।
वहीं मौजूद तकनीकी शाखा प्रभारी आलम ने कहा कि इस्लाम धर्म में रमजान पवित्र महीना है।अल्लाह की सच्ची इबादत करने से सभी मुरादे पूरी होती है। खुदा इनसान को नेक राह पर चलने की तौफीक अदा करें।उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के लिए लोग अमन व शांति की कामना करें ताकि और इस देश की तरक्की में पूरा सहयोग करे।

मौके पर मौजूद मड़रिया वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष सह किसानजागरण मंच के प्रवक्ता  सह युवा जदयू प्रदेश महासचिव परवेज अख्तर  ने कहा कि कहा कि इफ्तार के वक्त की दुआ कुबूल होती है। उन्होंने कहा कि रोजेदार कितना खुशनसीब होता है कि वह हर वक्त ईश्वर की खुशनुदी हासिल करता रहता है।प्रदेश में भाई चारा अमन चैन बना रहे साथ ही रोजा इफ्तार पार्टी में आये सभी अतिथियों व प्रखंड से आये  रोजेदार का रोजा इफ्तार पार्टी मे शामिल हुवे उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
यहां काफी संख्या में जुटे लोगों ने रमजान की पवित्र महीने के बारे में जाना और रोजों को लेकर बात सुनी। बता दें रमजान खत्म होने के बाद ईद उल फित्तर का पवित्र त्योहार मनाया जाता है।

(रूपेश कुमार राजा)
बांका  | 09/06/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ