[gdhaur.com | न्यूज डेस्क] :- गिद्धौर के वार्ड नं. 10 में आयोजित सचिव चुनाव में सर्वसम्मति से ABVP गिद्धौर नगर कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार यादव को वार्ड नं.-10 से सचिव पद पर भारी मतों से विजय हुए। श्री यादव के इस जीत पर ABVP नगर मंत्री विकास यादव एवं वार्ड नं. 10 की जनता ने नवनियुक्त सचिव सुधीर को सामुहिक रूप से बधाई दी।
चुनाव में सचिव पद पर अपनी जीत दर्ज कराने वाले सुधीर यादव को अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निहाल वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि युवा कल का नहीं आज का नागरिक है। वहीं मौजूद सभी युवा सदस्यों तथा वार्ड वासी को सचिव सुधीर कुमार ने धन्यवाद देते हुए अपने पद का सदुपयोग कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करने की बात कही।
[मत के आंकडे पर एक नजर]:-
1. नितीश कुमार - टोटल मत प्राप्त - 28
2. चंदन कुमार - टोटल मत प्राप्त - 29
3. सुधीर कुमार - टोटल मत प्राप्त - 108
इस जीत पर रणवीर राव, निशु कुमार, मोनू कुमार, विकू वर्णवाल समेत सैकड़ों लोगो ने सचिव सुधीर को बधाई दी ।
(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 09/06/2018, शनिवार
www.gidhaur.com