Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना से सारण की दूरी होगी कम, शीघ्र मिलेगा गंगा नदी पर एक नया पुल

-सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल

-दानापुर-दिघवार-सितलपुर के बीच बनेगा नया पुल

-अकिलपुर दियारा में बनेगा पहुंच पथ

Gidhaur.com (पटना, छपरा, सिवान) : गोपालगंज होते हुए उत्तर प्रदेश जाने के लिए पटना से छपरा के बीच गंगा पर नदी पर एक नए पुल के निर्माण की कवादय तेज हो गई है। इसके के लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान श्री रुडी ने इस संदर्भ में पथ निर्माण मंत्री को मानचित्र के माध्यम से विस्तारपूर्व चर्चा की। पुल के निर्माण से दियारा क्षेत्र का विकास दु्रत गति से होगा क्योंकि इसके लिए एक पहुंच पथ अकिलपुर दियारा क्षेत्र में भी दिया जायेगा। विदित हो कि सांसद श्री रुडी काफी दिनो से इस पुल के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे है। इसके लिए श्री रुडी ने पुल निर्माण के लिए सरकार को दो प्रस्ताव दिया था। पहला प्रस्ताव था कि पुल का निर्माण सगुना मोड़ के पास कराया जाय जहां से छपरा हाजीपुर मुख्यमार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 को जोड़ते हुए राजकिय पथ संख्या 73, परसा सोनहो अमनौर सिवान गोपालगं होते हुए उत्तर प्रदेश को भी जोड़ेगा। दूसरा प्रस्ताव सगुना मोड़ के पास से छपरा - हाजीपुर मुख्यमार्ग एनएच 19 पर निर्माणाधीन दिघवारा बाईपास को जोड़ते हुए एसएच104, दिघवारा, मटिहान, तरैया होते हुए छपरा, मुजफ्फरपुर एनएच 102 को जोड़ने का था।

इस संदर्भ में श्री रुडी ने बताया कि नये पुल का निर्माण सगुना मोड़ से दिघा घाट, दानापुर दिघवारा सितलपुर के बीच होगा जिसका एक पहुंच पथ अकिलपुर दियारा में भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से पटना से सारण की दुरी तो घटेगी हीं ब्यापार भी बढे़गा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोरर्ट और बिहटा एयरपोर्ट की कनेक्विटी भी बढे़गी। मालूम हो कि श्री रुडी ने छपरा से पटना के बीच विभिन्न संरेखाओं (।सपहदउमदज) को स्वयं जा कर देखा है। नए पुल के संरेखन (।सपहदउमदज) दानापुर से दिघवारा या शीतलपुर किया जायेगा। इससे पटना, सिवान, गोपालगंज, होते हुए उत्तर प्रदेश तक जाने वाला यातायात सुगम हो जायेगा और यह सडक एसएच 73 एवं एसएच 104 से भी जुड़ जायेगा।

अनूप नारायण
23/05/2018, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ