भोजपुरी फिल्मों में अपनी जगह खुद बना रही है तपस्या मेहरा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 23 मई 2018

भोजपुरी फिल्मों में अपनी जगह खुद बना रही है तपस्या मेहरा

Gidhaur.com (मनोरंजन) : मोतिहारी बिहार की रहने वाली तपस्या मेहरा दिल्ली में रहकर अपनी पढाई पूरी कर रही है.तपस्या ने भोजपुरी की तीन फिल्में की है.इनमें ‘बगल वाली आंख मार ली‘,‘ दीदी तेरा देवर दीवाना’ और ‘दीवाना दिल’ है.तपस्या को एक्टिंग का शौक बचपन से है.

तपस्या को शाट्स ड्रेस और साडी दोनो तरह के परिधान पसंद है.वह अब भोजपुरी के साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपनी जगह बना रही है.जल्द ही वह हिन्दी की हौरर फिल्म करने वाली है.

तपस्या कहती है 'अच्छे और बुरे तरह के लोग हर जगह है.अब यह हमारे पर है कि कैसे रास्ता बनाये. वैसे मुझे फिल्मों में काम करते समय हौट सीन और हौट ड्रेस से किसी तरह के परहेज नही है.'

अनूप नारायण
23/05/2018, मंगलवार

Post Top Ad -