Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रामभक्ति में डूबा मौरा पंचायत, 24 घंटे अखंड रामधुनी यज्ञ आरंभ

[gidhaur.com | गिद्धौर/मौरा] :- धर्म से आत्मबल का संचार होता है, धर्म के साथ किए गए कर्म सदा सफलता की ओर अग्रसर करती है। उक्त बातें मंगलवार को मौरा भूमिहार टोला में 24 घंटे अखंड राम धुनी यज्ञ का उद्घाटन करते समय मौरा के वर्तमान सरपंच अवधेश सिंह ने कहीं । गिद्धौर प्रखंडांतर्गत मौरा पंचायत के भूमिहार टोला में 24 घंटे तक चलने वाले अखंड अष्टयाम रामधुनी यज्ञ का आयोजन मौरा में भक्तिमय माहौल कायम किए है।

समाज बाल युवा समिति मौरा के द्वारा आयोजित इस रामधुनी यज्ञ के लिए सुसज्जित मंडप बनाए गए।  इस अवसर पर दूरदराज के कीर्तन मंडली ने सीताराम नाम की समा बांध श्रोताओं को रामभक्ति में डुबाया। अष्टयाम के अवसर पर श्रोताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है, जिसमें ठंडा पानी वह खाना का भरपूर इंतजाम किया गया ।

बता दें कि यह अनुष्ठान 03:11 बजकर शुरू हुआ  जिसमें सहयोगी के तौर पर विभाकर सिंह, मिथलेश सिंह, अरुण सिंह, पप्पू सिंह, सुजीत कुमार, सुधीर सिंह, मंगल सिंह, सतनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, गुटर सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इस अनुष्ठान के सफल संचालन हेतु अपना अपना योगदान देते नजर आए।

(संजीवन कुमार सिंह)
मौरा | 16/05/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ