Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सड़क पर नुकीले पत्थर निकलने से राहगीरो का चलना हुआ मुश्किल

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : नुकीले पत्थर निकले रहने की वजह से सड़कों पर चलना पदयात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के दरखा गांव से अलीगंज अंदर बाजार आने वाली सड़क काफी खराब हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे छोटे वाहनों के साथ बाईक सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दरखा गांव के मो. फैयाज, मुन्ना सिंह, भुना पंडित, बच्चू पंडित ने बताया कि यह सड़क वर्ष 2005 में ही बनाया गया था। बारिश में इस रास्ते चलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। जिससे बारिश के मौसम पानी जमा हो जाने से खतरे की भी आशंका बनी रहती है। अब तो नुकीले बड़े-बड़े पत्थर बाहर निकल गए है, जिससे राहगीरो को पैदल चलने में काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है। नुकीले पत्थर के बाहर निकलने से लोगों को पैदल चलने व बाइक सवार को फजीहत झेलनी पड़ती है। लोगों ने स्थानीय विधायक से सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है। बता दे कि इस रास्ते अलीगंज बाजार आने में राहगीरो एवं दरखा गांव के लोगों को सहुलियत होती है।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई      |      09/01/2018, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ