Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन जारी

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : बालू उत्खनन रोक के बावजूद जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में इन दिनों बालू माफिया व स्थानीय पुलिस की साठ गाँठ से चाँदी कट रही है। इन दिनों थाना क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन अवाध गति से जारी है। प्रखंड के नाटी नदी व मलाही से बालू का उठाव रात में तो किया ही जाता है। दिन के उजाले में नियम कानून को ताक पर रख किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नाटी नदी से सैकड़ों टैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया रात तो दुर दिन के उजाले में बालू माफिया स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से बालू का उठाव कर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को लाखों की राजस्व की नुकसान पहुंचाया जा रहा है।बता दें कि बालू का नदी का टेंडर नहीं होने से बालू माफिया की चाँदी कट रही है और नियम कानून की खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। खुले टैक्टर पर बालू थाना के नाक तले से प्रति दिन गुजरने के बाद भी नजर नही जाती है। लोग बताते हैं कि स्थानीय पुलिस की साठ गाठ से बालू माफिया की बले बले है। जिसकी चर्चा अलीगंज के चौक चौराहे पर जोरों से की जा रही है। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश सिंह राणा ने बताया कि चंद्रदीप थाना में इन दिनों बालू की अवैध उत्खनन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है जिसकी सूचना डीआईजी मुंगेर को लिखित आवेदन ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है। जमुई पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन की सूचना मिली है। छापेमारी किया जा रहा है। पकड़े जाने पर कड़ी कारवाई किया जायेगा।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई      |      21/01/2018, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ