Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : पतंजलि योगपीठ के योग गुरु ने दिया योग प्रशिक्षण

(योग प्रशिक्षण देते योग गुरु)
Gidhaur.com | पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में गिद्धौर के सेवा गांव में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पांच दिवसीय योग विज्ञान चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत मंगलवार, 25 जुलाई को हुई थी जिसका समापन आज शनिवार को हुआ।  इसमें पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से आये जमुई जिला योग प्रचारक योग गुरु रामविलास जी ने सेवा के सभी ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण देकर स्वस्थ रहने का मूल-मंत्र बताया। इस शिविर में अत्यधिक संख्याओ में महिला, पुरुष, बच्चे एवं युवाओं ने भाग लेकर स्वस्थ लाभ उठाया। पतंजलि योगपीठ से आए जमुई जिला योग प्रचारक योग गुरु रामविलास जी ने योग की महत्ता बताई और करे योग, रहे निरोग का नारा दिया दिया।

(योग प्रशिक्षण शिविर के समापन पर हवन करते स्थानीय ग्रामीण)
प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि जीवन में योग को अपनाएंगे और निरोग रहेंगे। इस पांच दिवसीय योग विज्ञान चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन आज शनिवार को हवन-पूजन के साथ संपन्न हुआ। शिविर में सेवा ग्राम पंचायत के मुखिया श्री परमेश्वर पंडित, शंकर पंडित, भोपाल पंडित, पवन साव, सुबोध कुमार पंडित, संतोष कुमार पंडित, अनार देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। 

सेवा  |  29/07/2017, शनिवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ