जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 24 मार्च 2024, रविवार : जहां लोगों में होली की कुमार देखने को मिल रही है उनके बीच में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत मुहिम का कारवां भी हर रविवार की तरह इस रविवार भी जारी रही साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले अपने रविवारीय यात्रा के 429 वें क्रम में एक दर्जन सदस्यों द्वारा श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से साईकिल यात्रा निकल कर जमुई प्रखण्ड के गारो नवादा ग्राम पहुँच कर सौरभ विराट के निजी जमीन पर पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर लोगो को पर्यावरण संरक्षण करने एवं प्रकृति चीजो से बने सामग्री का उपयोग व्यवहार में लाने की अपील की गई