गिद्धौर : बालू उत्खनन एवं पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक गिरफ्तार

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 जुलाई 2024, शनिवार : गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा बालू उत्खनन एवं पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में शनिवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र ललन सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।

मामले के संदर्भ में गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि गस्ती के क्रम में गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड के पुलिया के समीप एसआई रंजीत कुमार एवं उनके साथ मौजूद सशस्त्र बलों के साथ उक्त अभियुक्त ने दुर्व्यवहार किया।
जिसके बाद पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों द्वारा उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। इसके साथ ही अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। अभियुक्त पर न्यायसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Promo

Header Ads