ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक



पटना/बिहार (Patna/Bihar), 16 जुलाई 2024, मंगलवार : विकासशील इंसान पार्ट (वीआईपी) के सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्र मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (Jeetan Sahani) की निर्मम हत्या पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा (Rashtriya OBC Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।


ज्ञात हो कल दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित वीआईपी (Vikas Sheel Insan Party) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पैतृक आवास में यह दर्दनाक घटना घटी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


अनिरूद्ध गुप्ता ने अपने शोक संदेश में कहा, "यह घटना अत्यंत हृदयविदारक और निंदनीय है। मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी जी की निर्मम हत्या ने हम सभी को स्तब्ध और दुःखी कर दिया है। इस दुखद समय में हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ है। मैं कामना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और  परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।"


उन्होंने आगे कहा कि इस जघन्य अपराध के दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। हम प्रशासन से अपील करते हैं कि वे इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच करें और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं।


इसके साथ ही, अनिरूद्ध गुप्ता ने बिहार सरकार (Bihar Government) के वरीय अधिकारियों से इस घटना की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "हम इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।


वहीं राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के बिहार मीडिया प्रभारी विक्की कुमार साह ने कहा कि मोर्चा इस घटना की कड़ी निंदा करता है और समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ