गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 जुलाई 2024, रविवार : गिद्धौर-जमुई एनएच पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया जिससे उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंगेर जिला के खड़गपुर निवासी महिला रीता देवी अपने दामाद के साथ स्कूटी पर सवार होकर गिद्धौर में अपने रिश्तेदार ललन राम के घर जा रही थी। इसी दौरान जमुई की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ पर भौराटांड़ के समीप महिला को कुचल दिया।
जिसके बाद तेज रफ्तार में गिद्धौर बाजार से थोड़ा पहले ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया, जिसे गिद्धौर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सरसा मोड़ पर एनएच 333 को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई।
Social Plugin