गिद्धौर के बंधन बैंक शाखा कर्मी ने लोन दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 45 हजार रुपए - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 27 जुलाई 2024

गिद्धौर के बंधन बैंक शाखा कर्मी ने लोन दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 45 हजार रुपए

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 जुलाई 2024, शनिवार : बंधन बैंक बैकिंग यूनिट गिद्धौर शाखा कर्मी पर प्रखंड क्षेत्र के महुलीगढ़ निवासी अनिता कुमारी ने 45 हजार रुपए ठग लिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला द्वारा उक्त मामले पर खैरा थाना पुलिस से लिखित शिकायत कर मामले में न्याय की गुहार लगाई गई है।

पीड़िता अनिता कुमारी ने बताया -
"बंधन बैंक गिद्धौर शाखा के बैंकिग यूनिट कर्मी राज कुमार चौधरी ने वैष्णवी ग्रुप के तहत ग्रुप बनाकर मुझे एक लाख रूपए का लोन स्वीकृत किया गया था। जिसका ईएमआई मेरे द्वारा हर महीने राजकुमार चौधरी को नकद जाम किया जा रहा था। जिसका सारा लेखा जोखा मेरे बंधन बैंक के खाता संख्या 50190017134197 पर अंकित भी है।"

बताया की पिछले महीने राजकुमार मेरे घर पर आया और बोला की लोन के बकाया हिस्से का अगर आप 45 हजार रुपया एकमुश्त जमा करती हैं, तो आपको ब्याज में भारी छुट मिलेगी। फिर आपके इसी ग्रुप में दो लाख रूपए का लोन कम से कम ब्याज पर मुहैया करा दिया जाएगा। जिसपर मेरे द्वारा राजकुमार को चौधरी को 45 हजार रुपए दिए गए।
राजकुमार ने कहा की सुबह बैंक आइए आपका ऋण एकाउंट क्लोज कर दो लाख रूपए का लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा। कहा की अगली सुबह जब मैं बैंक गई तो राजकुमार बैंक नही था।अन्य बैंक कर्मियों से पता किया तो बताया गया की वह छुट्टी लेकर अपने घर मुंगेर गया है। जो लगभग पंद्रह दिन बीत जाने के बावजूद भी वापस नही लौटा है। इस दौरान मुझे बैंक से फोन कर लोन का बकाया पैसा जमा करने का दवाब भी बनाया जा रहा है।

जबकि मेरे द्वारा ऋण का सारा पैसा राजकुमार चौधरी को दे दिया गया है। जो मुझसे पैसा लेकर गायब है।बैंक जाकर अपनी शिकायत करने पर बैकिंग यूनिट के कर्मी द्वारा उलटे मुझे ही डांट डपट कर बैंक से भगा दिया जाता है। मेरे द्वारा मामले को लेकर खैरा पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है। मामले पर बंधन बैंक यूनिट बैंकिंग शाखा के कोई भी कर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Post Top Ad -