गिद्धौर : सड़क दुर्घटना में शहीद आर्मी जवान अजीत पांडेय के परिजनों से मिले सांसद अरुण भारती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 27 जुलाई 2024

गिद्धौर : सड़क दुर्घटना में शहीद आर्मी जवान अजीत पांडेय के परिजनों से मिले सांसद अरुण भारती

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 जुलाई 2024, शनिवार : जमुई सांसद अरुण भारती ने शनिवार को पतसंडा पंचायत के बंझुलिया गांव पहुंचकर  सड़क दुर्घटना का शिकार हुए राजेश पांडेय के पुत्र आर्मी अजीत पांडे पुत्री अदिति के मौत पर पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली।

इस मौके पर सांसद अरुण भारती ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया। मौके पर परिजनों ने सांसद श्री भारती से परिवार के अन्य दो सदस्य मृतक जवान की मां बुलबुल देवी एवं पत्नी अस्मिता कुमारी के स्वास्थ्य के नाजुक स्थिति की बात बताई, एवं मृतक जवान की पत्नी का जमुई के निजी नर्सिंग होम एवं मां का पटना के आइजीआईएमएस अस्पताल में इलाज करवाये जाने की बात कही। जिसपर सांसद ने परिजनों को आइजीआईएमएस प्रबंधन से बात कर बेहतर इलाज हेतु प्रबंधन से बात कर परिजनों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
सांसद ने घटना को ले जिले के अधिकारियों से बात कर सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। इधर परिजनों द्वारा सांसद से दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजिमा निशात सहित अन्य कर्मियों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। 
परिजनों ने घटना में मृत हुए आर्मी जवान अजित की पुत्री को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर रेफर कर दिए जाने के कारण मृतक जवान की बच्ची की मौत हो जाने का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते दोषी चिकित्सक एवं कर्मियों पर कार्रवाई की मांग सांसद से की है। इस विषय पर सासंद ने जिला सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात कर मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट देने की बात कही।

इस मौके पर जमुई सांसद अरुण भारती (Jamui MP Arun Bharti) ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है मैं घटना में शहीद हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना करता हूं। इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हमेशा खड़ा हूं।
इस मौके पर युवा लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, लोजपा नेता रविशंकर पासवान, सुभाष पासवान, चंदन सिंह, शिवशंकर सिंह, राहुल भवेश, महिला नेत्री संगीता पासवान, रविंद्र मंडल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमन पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, लोजपा नेता मो. मोतिउल्लाह के अलावे कई एनडीए कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।

Post Top Ad -