ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

लोकप्रियता, विश्वसनियता एवं सकारात्मकता के लिए gidhaur.com को मिला सम्मान

गिद्धौर :
बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाकर हर छोटी-बड़ी सूचनाओं, समस्याओं एवं क्षेत्र की गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाने वाला पोर्टल gidhaur.com को लोकप्रियता, विश्वसनियता, गुणवत्ता एवं सकारात्मकता के लिए गिद्धौर सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

gidhaur.com के चीफ एग्जेक्युटिव एवं एडिटर इन चीफ सुशान्त साईं सुन्दरम ने यह सम्मान सार्वजनिक पुस्तकालय के 73वें स्थापना दिवस एवं शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को आयोजित विनोद कुमार मेमोरियल ओपन युगल क्विज प्रतियोगिता में सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुंदन अम्बष्ठा के हाथों ग्रहण किया।

मौके पर वयोवृद्ध आचार्य कलानंद पांडेय ने भी अपना स्नेहाशीष प्रदान किया।

इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक राजवंश केशरी ने कहा कि gidhaur.com अपने गुणवत्तापूर्ण कंटेंट की वजह से लोगों की पसंद बना हुआ है। साथ ही विश्वसनियता एवं सकारात्मकता में इसका कोई मुकाबला नहीं है। गिद्धौर के अलावा देश, दुनिया एवं क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों का इसपर नियमित प्रसारण इसे सर्वश्रेष्ठ बनाता है। इस सफल प्रयास के लिए पूरी टीम को सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार अपनी शुभकामनाएं देती है।

इस मौके पर सार्वजनिक पुस्तकालय परिवार के सदस्य सुमन राज सैम, अभिषेक कुमार, उमेश कुमार, रवि कुमार रवि, अभिषेक पांडेय, सूरज कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।