पटना : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर श्री बालाजी फिजियोथैरेपी द्वारा नि:शुल्क शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 7 सितंबर 2019

पटना : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर श्री बालाजी फिजियोथैरेपी द्वारा नि:शुल्क शिविर आयोजित

1000898411
पटना | अनूप नारायण :
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर श्री बालाजी  फिजियोथैरेपी के द्वारा नि:शुल्क आयोजन शिविर का उद्घाटन हुआ. जिसमें राज ट्रामा हॉस्पिटल  के प्रमुख डॉ विजय राज सिंह और शैलेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत  हुआ. इस अवसर पर विश्व  फिजियोथैरेपी सप्ताह का शुभारंभ किया गया. पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत गोला रोड यूनियन बैंक के पास अवस्थित श्री बालाजी फिजियोथेरेपी क्लिनिक में निशुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर के शुभारंभ के अवसर पर ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह, डॉ रत्नेश चौधरी, डॉ मनीष कुमार, उदय शंकर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, धनंजय कुमार सिन्हा, शेषनाथ सिंह, भानु प्रताप सिंह  तथा संस्थान के निदेशक डॉ अनमोल कुमार सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर 300 से ज्यादा मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई.
IMG-20190907-WA0007
मुख्य अतिथि डॉ विजय राज सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के एक बड़े वर्ग को फायदा होता है. डॉ रत्नेश चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय में फिजियोथेरेपीस्टो की भूमिका चिकित्सा विज्ञान में काफी  बढ़ गई है. हर एक आदमी नस हड्डी संबंधित दर्द से परेशान है. शैलेश कुमार सिंह इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने चाहिए. संस्थान के निदेशक डॉ. अनमोल कुमार सिंह व डॉ. मनीष ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के दर्द जैसे गर्दन दर्द, कमर दर्द,  घुटना दर्द, एड़ी दर्द, हांथ पैर में झिनझिनी, सुन्नापन, नसों के दर्द, रीढ़ के दर्द एवं मांसपेशी के दर्द से परेशान हैं तो मुफ्त जांच एवं उचित परामर्श का लाभ अवश्य उठावें.

Post Top Ad -