अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के कृषि कार्यालय में इन दिनों आकस्मिक फसल बीज वितरण में प्रखंड कार्यालय में अरहर, कुरथी , तोडिया बीज वितरण में भारी भीड़ उमड़ रही है।
शनिवार को कृषि कार्यालय में बीज पाने के लिए दोपहर फ़ॉर्म जमा करने में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आकस्मिक फसल बीज पाने के लिए लोगों को सुबह से ही लंबी लाईन लग जा रहा है।
शनिवार को कृषि कार्यालय में बीज पाने के लिए दोपहर फ़ॉर्म जमा करने में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आकस्मिक फसल बीज पाने के लिए लोगों को सुबह से ही लंबी लाईन लग जा रहा है।
दो दिन से बीज पाने के लिए प्रखंड के 13 पंचायतों के विभिन्न गांवो से खासकर महिलाओं की भारी भीड़ कृषि कार्यालय के समीप पहुंच रही है, जो सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक भारी भीड़ लगी रहती है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेद्र पूर्वे ने बताया कि प्रखंड में सुखा की स्थिति है। इसलिए कृषि विभाग से आकस्मिक फसल में अरहर ,मक्का एवं कुर्थी प्राप्त हुआ है।जिसका वितरण 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक किया जाएगा।