Breaking News

6/recent/ticker-posts

बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक, सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं पर हुई चर्चा


सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सुखाड़, कृर्षि अनुदान व सात निश्चय योजना की क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक की।बैठक प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत सचिवों के साथ पंचायत में चल रहे बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना, सुखाड़, कृर्षि अनुदान से संबंधित जायजा लिया।

 पंचायत मे सुखाड़ की स्थिति सभी पंचायत सचिवों एक स्वर कहा है कि सुखाड़ बड़ी भयावह स्थिति में है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने बताया कि पंचायत में चल रहे सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल जल की कनेक्शन सुनिश्चित करें। पानी की निकास को भी सुव्यवस्थित तरीके से हो। बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत जनमानस के आधार भुत सुविधा से संवधित है। हर घर नल जल योजना के साथ साथ नली गली पक्कीकरण कार्य बिभाग द्धारा निर्गत मार्गदर्शिका कार्य कराने की बात की। सभी पंचायत सचिवों के साथ पर्यवेक्षक का भी जिम्मेदारी है कि इस योजना निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता तथा पानी की निकासी सुब्यबस्थित ढंग से हो। हर धर मे नल जल योजना के साथ साथ शौचालय निर्माण पर  भी जोड़ हो।कोई पंचायत सचिवों किसी प्रकार की गड़बड़ी व कोताही बरतने पर संवधित कर्मियों पर कारबाई होगी। शौचालय निर्माण में बालू की समस्या नहीं होने की बात की। इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार के साथ साथ पंचायत सचिव उपस्थित थे।
Input - (मदन शर्मा,सोनो)