Breaking News

6/recent/ticker-posts

गंगरा : रामधुनी यज्ञ के समापनोपरान्त भजन कीर्तन आयोजित, पहुँचे पूर्व मंत्री, कार्यक्रम को सराहा


[न्यूज डेस्क | गिद्धौर डाॅट काॅम] :-

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत स्थित बाबा कोकिलचंद धाम में अखंड रामधुनी यज्ञ के समापनोपरांत दार संध्या कीर्तन-भजन, गजल आयोजित किया गया।
इस आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने किया। कीर्तनकार  पप्पु जी शंभुशरण झा व अन्य सभी कलाकारों को पूर्व मंत्री दामोदर रावत के कर कमलों द्वारा अंगवस्त्र, पुष्पमाल्यार्पण एवं बाबा कोकिलचंद साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। पप्पु जी द्वारा गाये गये भजन 'मोर भंगिया के मनाय दे हो भैरोलाल' एवं 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' राष्ट्रीय गीत के आनंद में   विभोर हो गये। शंभुशरण जी का हनुमान विभिषण कीर्तन संवाद एवं भजन बीते  10 साल पहले के कार्यक्रम की यादों को ताजा कर दिया। वहीं बेगुसराय मोकामा  जमुई आदि जगहों के मशहुर कलाकारों का भजन गजल के आनंद में श्रोता मंत्रमुग्ध हो अहले सुबह तक झूमते रहे।
कार्यक्रम का आयोजक श्री कांत कुमार पिता रविंद्र सिंह एवं उनके समस्त परिवार की ओर से किया गया था।

गांव की संस्कृति पर आधारित इस आयोजन को लेकर पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कीर्तन भजन को मन एवं विचार के शुद्धीकरण एवं साकारात्मक ऊर्जा आर्जित करने का स्त्रोत बताया।
मंच संचालन बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक सह शिक्षक चुन चुन कुमार ने की । कार्यक्रम  में जदयू जिला अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, शंभुमंडल, स्थानीय सह जदयू सेवा दल नीरज सिंह, गणेश सिंह, अरविंद सिंह, चंदन कुमार, पवन सिंह. लालमोहन सिंह, विजय पांडेय, श्यामकिशोर पांडेय, बुल्लू सिंह  गंगरा एवं क्षेत्र के सैंकडों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ