Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : स्टेशन परिसर में चलाया गया सफाई कार्यक्रम

[जमुई/बरहट | इनपुट सहयोगी]

सोमवार की सुबह सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने जमुई रेलवे स्टेशन पर पूरे स्टेशन, रेलवे पटरी, यात्री विश्रामालय सहित पूरे परिसर में लगभग डेढ़ घंटे सफाई अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व सशस्त्र सीमा बल एसएसबी पकरी कैम्प के कमांडेंट डी पी सिंह के द्वारा चलाया गया। उक्त स्टेशन परिसर सफाई कार्यक्रम में दानापुर रेल मंडल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बिकास प्रसाद सिंह शामिल होकर अपना श्रम योगदान दिए। स्वच्छता अभियान समापन पर ग्रामीणों सहित यात्रियों के बीच जागरूकता हेतु कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता में ही सच्ची सेवा है और जहां स्वच्छ होगा वही देवत्व वास् करता है।आज पूरे देश प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर स्वच्छ भारत बनाने के लिए इसे एक आंदोलन के रूप में लिया है।हमसब मिलकर सिर्फ ये प्रण करें कि अपने घर और उसके आस-पास पूरी तरह साफ रखें,ओर जिसदिन ऐसा होगा उस दिन हिंदुस्तान को महाशक्ति बनने से कोई नही रोक सकता है।भाजपा वरिष्ठ नेता श्री बिकास सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को साफ-सफाई और स्वच्छता वेहद पसंद था और उनका 2 अक्टूबर से 150 वी जयंती प्रारम्भ हो रहा है जो 30 जनवरी तक मनाई जाएगी।इस दौरान पूरी तरह हिंदुस्तान को स्वच्छ कर बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।डिप्टी कमांडेंट एस एस चौहान ने कहा कि हम सभी मिलकर इस स्वच्छता की बीड़ा को बिना भेद-भाव के अमलीजामा पहनाएं ओर देश को स्वच्छ बनाकर देशबसियो को स्वस्थ रखे। स्टेशन परिसर के स्वच्छता अभियान में इनके अलावे सहायक कमांडेंट अमित कुमार, जिला भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, बरहट भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, महामंत्री राजेश भारती, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह, अमित कुमार सिंह,एबीभीपी अध्यक्ष रोहित राज, संजीव सिंह सहित दर्जनों सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मिलकर अपना श्रम-दान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ