Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जीविका दीदीयों ने निकाली रैली, स्वच्छता एवं पोषण का दिया संदेश

[ gidhaur.com | जिला संवाददाता ]

जमुई प्रखंड अंतर्गत थेगुआ पंचायत के सुग्गी ग्राम में जीविका दीदीयों द्वारा स्वछता एवं पोषण हेतु एक रैली निकाला गया। यह रैली सुग्गी, हरनारायणपुर गांव में घूमने के बाद  सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सौम्य रंजन ने कहा कि देश में 32% लोग कुपोषण के शिकार हैं। कुपोषण से मुक्ति के लिए आम लोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा ताकि कुपोषण से मुक्ति मिल सके  उन्होंने कहा कि माताओं को छह माह तक बच्चों को सिर्फ अपना ही दूध पिलाना आवश्यक है। साथ ही बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए गर्भवती , धात्री महिला के साथ साथ बच्चों को भी पोषणयुक्त भोजन करना बहुत जरूरी है। क्षेत्रीय समन्यवक चंदन कुमार के दुआरा पोषण, आहार एवं स्वच्छता के बारे में  विस्तारपूर्वक बताया गया। सामुदायिक समन्यवक प्रतिभा कुमारी ने महिलाओं को हरी सब्जी , फल, अंडे, दलहन आदि  के प्रयोग एवं उनका फायदा के बारे में बताया।
मौके पर सैकरों की संख्या में जीविका दीदियों के अलावे मीना कुमारी, लेखापाल दिवाकर कुमार, ललिता देवी, अनीता देवी, प्रतिमा देवी , पूजा देवी, दयमंती देवी सहित ग्रामीण एवं कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ