Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिटिया जग के आधार, जानेला ई संसार...


सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा (अनूप नारायण)
: अनुमंडल कार्यालय के समीप आयोजित 27वें अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत और उभरती गायिका वागीशा झा सहित अनेक कलाकारों ने लोकगीतों के भिन्न-भिन्न रंगों को पेश किया और श्रोताओं का दिल जीता । लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने गणेश वंदना मंगल के दाता रउआ बिगड़ी बनाई जी से अपने गायन की शुरुआत की । उसके बाद उन्होंने बालिकाओं को सही शिक्षा देने की अपील करते हुए बिटिया के भैया पढ़ाबल जाई हो गीत पेश किया । महिलाओं की इज्जत और दहेज जैसी कुरीतियों की समाप्ति पर जोर देते हुए उन्होंने या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो गीत गाया । उन्होंने हमारा आम अमरैया बड़ा नीक लागेला और पिपरा के पतवा फुनगिया डोले रे ननदी जैसे पारंपरिक लोक गीत भी गाए । युवा गायिका वागीशा झा ने रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे सहित अनेक लोक गीत पेश कर लोगों को झुमाया । सौरव सिंह ने शानदार मिमिक्री करते हुए अनेक नेताओं और अभिनेताओं की नकल उतारी और लोगों को खूब हंसाया । दूरदर्शन कलाकार नीलम सिंह ने अंखियों का यह काजल गीत पर धमाल मचाया । पूनम,आरती और रेशमी सिंह ने  भी कई गीतों पर शानदार नृत्य पेश किया । कार्यक्रम का संचालन माही खान और सौरव सिंह ने किया । अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कलाकारों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संयोजन रिलायबल इंडिया के विनय पाठक द्वारा किया गया ।