Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा तीज का व्रत


सिमुलतला (आशीष कुमार) : सिमुलतला क्षेत्र की महिलाओं ने बुधवार को तीज व्रत के लिए निर्जला उपवास किया। संध्या समय में सुहागिनों द्वारा भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा के साथ की गई। गुरुवार सुबह होते ही व्रतियों ने जल ग्रहण कर व्रत को सम्पूर्ण किया। सुहागिनों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना की गई। वहीं कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित वर की कामना की।


नवविवाहिताओं की उमंग देखने लायक थी, जिन्होंने पहली बार तीज व्रत रखा था। जो नयी नवेली दुल्हन अपने मायके में थी, तो उनके ससुराल से कपड़े, जेवरात, मिठाईयाँ व स्वादिष्ट पकवान आया।


सुहागिनों ने सूर्योदय से पूर्व स्नान कर विधि-विधान से सोलह सिंगार कर नये वस्त्र धारण किया और डलिया भरा। डलिया को पांच प्रकार के फल, पकवान व सुहाग के समान से सजाकर माँ पार्वती की पूजा-अर्चना की एवं दिप जलाकर पूजन स्थल पर रखा गया। सभी महिलाएं प्यास से बेचैन दिखी पर उन्हें अपने से ज्यादा पति के स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की चिंता थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ