Breaking News

6/recent/ticker-posts

शिक्षक संघ ने डीपीओ स्थापना से किया समस्याओं के निदान के साथ वेतन भुगतान की मांग


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संघ के जिला स्तरीय बैठक आयोजित सर्वोदय ITI  सतगामा में किया गया।बैठक में दर्जनो नियोजित शिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में जिला सचिव ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है,जो न्यायोचित नहीं है। समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए। वहीं जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र दास ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में चल रहे समान काम के समान वेतन की न्यायिक प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।

उन्होंने कहा कि स्नातक ग्रेड पे सातवाँ वेतन दिलाने में संघर्षरत हैं। जल्द ही नियोजित शिक्षको इसका लाभ भी दिलाया जाएगा।

बैठक में शिक्षको के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।बैठक के बाद पांच सदस्यीय शिक्षको ने D.P.O. स्थापना से ईद को लेकर वेतन भुगतान की मांग पत्र सौंपी। जिस पर D.P.O. रंजीत पासवान ने बताया कि जीओबी मद में राशि प्राप्त हो चुकी है,लेकिन ईजी ऑफिस पटना से लौक नही खोला गया है।

पत्र भेजकर लौक खोलने की अनुरोध किया गया है।खुलते ही वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। S.S.A  मद से जिले के शिक्षको का वेतन राशि के अभाव में नही मिल पा रहा है।राशि आते ही भुगतान करा दिया जाएगा।