Breaking News

6/recent/ticker-posts

मैट्रिक 2018 : रिजल्ट जारी, 68.89% सफल परीक्षार्थियों में टॉप 3 में लड़कियां

ब्रेकिंग : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज मैट्रिक परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए। इस बार दसवीं की इस परीक्षा में में 68.89 % परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वर्ष 2018 की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 18% ज्यादा रिजल्ट हुए हैं।

तीनों टॉपर्स में लड़कियां शामिल हैं। नेतरहाट की तर्ज पर खोले गए सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट स्कूल सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज 457 अंकों के साथ बिहार बोर्ड की टॉपर बनी हैं। वहीँ 454 अंकों के साथ प्रज्ञा और शिखा सेकेंड टॉपर व अन्नू प्रिया कुमारी 452 अंकों के साथ थर्ड टॉपर बनी।

ये तीनों टॉपर सिमुलतला आवासीय विद्यालय  की छात्राएं हैं।

बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 20 जून, 2018 को जारी होने वाले थे लेकिन 42,705 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के बाद रिजल्ट्स लटक गए जिसके बाद तारीख बढ़ाई गई।

मैट्रिक परीक्षा इस वर्ष एग्जाम 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच कंडक्ट कराए गए थे. 1400 से ज्यादा केंद्रों में 17 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

असफल परीक्षार्थी कंपार्टमेंट के लिए 28 जून से आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन 28 जून से कर सकते हैं। गोपालगंज कॉपी मामले में चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी। प्रथम श्रेणी में कुल 1,89,326 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

सर्वर डाउन होने की वजह से खबर लिखे जाने तक भी बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुल पा रही है। जिस वजह से बच्चे रिजल्ट नहीं देख पा रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ