Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : अंबेडकर जयंती पर युवाओं ने पर्यावरण हित में लगाए 200 पौधे

[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)]:- संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 127 वीं जयंती शनिवार को प्रखंड के अवगीला चौरासा गांव में समारोह पूर्वक मनाई गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी सह डीपीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सौरभ कुमार सिंह एवं ई. अलखदेव वर्मा ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब की याद पौधरोपण किया। इस दौरान डायरेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माता ही नही बल्कि राष्ट्र निर्माता थे। वे आजाद भारत के लिए संविधान लिखकर गरीबों को हक व अधिकार दिलाने का काम किया है। जिसका लाभ लोगों तक पहुँच रहा है। इंजीनियर वर्मा ने कहा कि शोषित व वंचितों को बाबा साहेब ने आवाज देने का किया है। आज उन्हीं का देन है कि गरीब तबके लोग देश के उंचे पदों तक पहुंचकर देश को विकास में लगे हैं। उन्होंने ने बताया कि बाबा साहेब के किए कार्यों से हम युवाओं को सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर 200 पौधों को सार्वजनिक जगहों पर नेम प्लेट सहित लगाया गया।
मौके पर संजय दास वार्ड सदस्य रीता देवी, उमेश रविदास, चंदन कुमार, विक्रम कुमार, अशोक कुमार, रामजी ठाकुर, सौमत कुमार, शंभु सिंह सहित सैकड़ों युवाओं एवं बुजुर्गों ने हौसला अफजाई कर वृक्षारोपण किया।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज  | 15/4/2018, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ