Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : शॉर्ट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सार्वजनिक पुस्तकालय की टीम विजयी

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :- खेल प्रेमियों का उत्साह, और जोश जूनून से भरे खिलाड़ियों के हौसले...कुछ ऐसा ही दृश्य एक दिवसीय डे नाइट क्रिकेट लीग मैच के दौरान देखा गिद्धौर में देखा गया जहां, प्रखंड भर से कुल 8 टीमों ने इस मैच में भाग लिया था।
आजाद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय डे नाइट शॉट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट का उद्धघाटन युवा जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रावत, पतसंडा पंचायत की मुखिया संगीता सिंह एवं गिद्धौर थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने फीता काट व क्रिकेट बल्ले से शॉट लगाकर संयुक्त रूप से किया।
इस रोमांचक मैच का फाइनल मुकाबला गिद्धौर सार्वजनिक पुस्तकालय बनाम मां शारदा क्रिकेट क्लब पतसंडा के बीच खेला गया। जिसमें मां शारदा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर निर्धारित 6 ओवरों में 40 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सार्वजनिक पुस्तकालय गिद्धौर की टीम ने 4 ओवरों में 06 विकेट खोकर 41 रन बनाते हुए फाइनल मैच जीतकर शील्ड पर अपना कब्जा जमाया।
वहीं, आयोजित इस मैच में   जासिम खां एवं फैयाज खां ने अंपायर, व शिक्षक राजवंश केशरी एवं मो. शाहिद कमेन्टेटर की भूमिका निभाते नजर आए।
इस मैच के दौरान, मो.सहबाज, प्रमीत कुमार, राजा कुमार,राकेश कुमार, समेत सैकड़ों खेलप्रेमी एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से खेल का आनंद उठाते हुए खिलाडियों का हौसला बढाते देखे गए।
(न्यूज़ डेस्क)