Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : होली मिलन समारोह में जमकर उड़े रंग-गुलाल

Gidhaur.com (चकाई) : बुधवार को चकाई निरीक्षण के भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन चकाई थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चकाई 215/बी बटालियन सीआरपीएफ कैम्प के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार, चन्द्रमंडी थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं चकाई थानाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप ने फीता काट कर होली मिलन समारोह की शुरुआत की। 

समारोह में शामिल लोगो ने होली के पारंपरिक और नये गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। 'होली खेले रघुवीरा, होलिया में उड़े है गुलाल, रंग बरसे' आदि गीत गा कर "विराट होली मिलन समारोह" में चार-चाँद लगाये। 

इसके बाद उपस्थित चकाई के गणमान्य प्रबुद्धजन, प्रतिनिधि, समाजसेवी, पुलिस सहित सभी समुदाय के लोगो ने एक-दूसरे के साथ रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दिया।

इस मौके सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार ने उपस्थित लोगो से शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार प्रेम, भाईचारा और रंगों का है। आपसी मतभेद मिटा कर एक-दूसरे को गले लगाने का यह त्योहार है।

वही चकाई पुलिस इस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि चकाई पुलिस आप सभी की सेवा में कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। होली पर्व प्रेम और भाई चारे के पर्व है इस पर्व में सभी समुदाय के लोग आपस मे आपसी  सदभाव बनाकर मिलजुल कर होली पर्व मनाए।  

इस मौके पर चकाई थाना के रोहित गुप्ता, नुनुवा टुडू, सरदार गनोरी सिंह, राजेन्द्र पासवान, अनिल मिश्रा, इरफान गौतम, समाजसेवी कन्हैया लाल गुप्ता, संतु यादव, शालिग्राम पांडेय, गोविंद चौधरी, नूनधन शर्मा, नकुल यादव, गोवर्धन सिंह, अंगराज राय, प्रसादी पासवान, विन्देश्वरी यादव, अनिल साह, बिंदेश्वरी वर्मा, जानकी यादव, प्रह्लाद रावत, जनार्दन यादव, सुरेश पोद्धार, नरसिंह पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.


सुधीर कुमार यादव
चकाई     |     28/02/2018, बुधवार



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ